115 विकलांगों को बांटे कृतिम यंत्र
लखनऊ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा भारतीकृतिम अंग निर्माण निगम द्वारा राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज 115 विकलांगों को उपकरण एवं कृतिम यंत्र बांटे।
रानी लक्ष्मीबाई स्कूल इंदिरा नगर में आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि दिव्यांग स्वयं में कोई कमी महसूष नहीं करते। लेकिन यह समाज उन्हें कमी का एहसास दिलाता है।
उन्होंने मेक इन इंडिया से दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। जिसे दूर करना होगा। इस दौरान उन्होंने 40 विकलांगों को मोटरयुक्त ट्राई साइकिल बांटी।
इसी तरह 322 ट्राई साइकिल, 54 फोल्डिंग व्हील चेयर, 264 बैसाखी,32 वाकिंग स्टिक,तथा करीब दो सौ लोगों को सुनने वाली मशीनें, डीजी प्लेयर, फोल्डिंग छडी, आदि वितरित की।
इस दौरान केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चन्द्र गहलौत ने कहा कि विभाग द्वारा काकलियर इम्पलांट योजना के तहत विकलांगों को छह लाख तक का अनुदान दिया जाता है।
इससे 352 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। कार्यक्रम में सांसद कौषल किषोर, विधायक आशुतोश टण्डन गोपाल, मेयर डा दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।