इलाहाबाद। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में मोदी के खिलाफ एक अर्जी दाखिल की है। जिसमें उन्होंने बारह जून को इलाहाबाद आने पर पीएम मोदी को काला झंडा दिखाए जाने के लिए अनुमति मांगी है। उन्होंने काला झंडा दिखाने के लिए जगह तय किये जाने और पर्याप्त सुरक्षा की भी मांग की है।
सिंह ने अपनी अर्जी में कहा है कि काला झंडा दिखाकर उनकी पार्टी पीएम मोदी व उनकी सरकार के प्रति जनता की नाराज़गी जताना चाहती है। उनकी तरफ से दो दिन पहले इलाहाबाद के डीएम को भी एक अर्जी देकर अनुमति की मांग की थी। डीएम ने राष्ट्रद्रोह का हवाला देकर उनकी अर्जी पर अभी तक कोई फैसला नहीं दिया है।
साथ ही संजय सिंह ने अपनी अर्जी में राष्ट्रद्रोह के लिए इस्तेमाल होने वाली आईपीसी की धारा 124 A को भी रद्द किये जाने की मांग की गई है। अर्जी में कहा गया है कि मोदी सरकार के राज में देश का साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ा है।