लखनऊ। मथुरा के जवाहर बाग हिंसा चिनगारी थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा हाईकोर्ट के रिटायर जज को इस हिंसा की सौंपी गयी जांच से भाजपा संतुश्ट नहीं है। पार्टी इस घटना की सीबीआई जांच करानी चाहती है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार मुजफ्फरनगर दंगे की की तरह जवाहरबाग घटना की जांच की लीपापोती करना चाह रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था के सामने चुनौती बना जवाहरबाग कांड जहां हथियारों का जखीरा प्राप्त हुआ जांबाज पुलिस अधिकारी शहीद हुए तथा 27 लोग मौत को प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि मुफ्फरनगर दंगे की जांच सेवानिवृत्त जज से कराकर दंगा कराने के असली जिम्मेदार लोगों को बचाने का काम किया था। इसी तरह जवाहरबाग घटना के सच पर पर्दा डालने के लिए यह जांच करायी जा रही है। आखिर सरकार इतनी गंभीर घटना की सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है।