लखनऊ। प्रदेश सरकार ने आज चार पुलिस अधिकारियों का स्थानातंरण कर उनकी नयी तैनाती के आदेश दिए है। लखनऊ के एसएसपी रह चुके राजेश कुमार पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक व्यापार कर बनाया गया है।
यह वर्तमान में डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध थे। इसी तरह एसपी फायर के पद पर तैनात राम लाल वर्मा को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना कार्यालय कानपुर में तैनाती की गयी है।
कानपुर क्षेत्रीय अभिसूचना कार्यालय में तैनात दिलीप कुमार को पुलिस अधीक्षक फायर लखनऊ बनाया गया है। इसी तरह डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध शिवशंकर को 49 वीं वाहिनी पीएसी वाहिनी में तैनाती की गयी है।