ललितपुर। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज रविवार को एक समारोह में हिस्सा लेने श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर पहुंचे। यहां पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने ऐसा बयान दिया जिससे उत्तर प्रदेश में राजनीति भूचाल आ सकता है।
उन्होंने मथुरा हिंसा को शासन की विफलता करार दिया। इसके बाद स्वामी नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर भी कटाक्ष किये।
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने मीडिया से बातचीत कर मथुरा के जवाहरबाग मामले को लेकर अखिलेश सरकार को दोषी करार दिया।
उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन यह सरकार जनता से किए अपने वादों पर खरी नहीं उतर सकी है। विकास के नाम पर मोदी सरकार शौचालयों का ही निर्माण करा रही है।
शंकराचार्य का कहना है कि समाजवादी सरकार में जातिवाद का बोलबाला है और यादव कनेक्शन के चलते मथुरा में ये घटना हुई है।
अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में यादवों का राज है और मथुरा के जवाहर बाग में जिन लोगों ने कब्जा किया था वो भी यादव थे। सरकार की लापरवाही के चलते ही वहां पर हथियारों का जखीरा इकट्ठा किया गया है।
स्वामी ने कहा कि सभी स्कूलों और कॉलेजों में भगवान राम के चित्र लगना चाहिए। जहां एक मुसलमान मदरसों में इस्लाम की शिक्षा दे सकता है, ईसाई मिशनरी स्कूलों में बाइबिल की शिक्षा दे सकता है, लेकिन हमारे बच्चें धर्म की शिक्षा के लिए कहा जाएं?