नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से उनके कथित ताल्लुक होने पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को रिहा किया जाए।आम आदमी पार्टी के समन्वयक ने रविवार सुबह ट्विटर पर लिखा, “गुजरात सरकार को हार्दिक पटेल के ऊपर से देशद्रोह का आरोप वापस ले लेना चाहिए। वह देशद्रोह के दोषी नहीं हैं। खड़से देशद्रोही हैं। उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।”
सीएम ने खड़से को शनिवार को दाऊद इब्राहिम से उनके कथित ताल्लुक के लिए उन्हें ‘गद्दार’ करार दिया। उन्होंने शनिवार को अवैध भूमि सौदे में उनकी कथित संलिप्तता और दाऊद इब्राहिम से फोन पर की कथित बातचीत का खुलासा होने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया।