अंकारा। तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयप्प एर्दोगन ने सोमवार को आबादी बढ़ाने पर जोर देते हुआ कहा कि किसी भी मुसलमान परिवार को गर्भनिरोधक उपाय नहीं अपनाने चाहिए।
एर्दोगन ने मिडिया से बातचीत में कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं। हम अपनी आगामी पीढ़ी की संख्या बढ़ाएंगे। किसी भी मुसलमान परिवार को आबादी नियोजन और जन्म नियंत्रण जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए।
तुर्की के युवा एवं शिक्षा फाउंडेशन को संबोधित करते हुए एर्दोगन ने कहा, “हम उस मार्ग का अनुसरण करेंगे जिसे मेरे अल्लाह और प्यारे मुहम्मद ने दिखाया है।” तुर्की के राष्ट्रपति ने कई मौकों पर गर्भपात को हत्या करार दिया है।