लखनऊ। अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली पहुंची यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार किया। कहा मोदी देश के प्रधानमंत्री है, शहंशाह नहीं।
इस दौरान वह अपने दामाद रावर्ट ब्राडा का बचाव करते हुए उन्हें साजिश के तहत फसाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, रावर्ट ब्राडा के खिलाफ साजिश की जा रही है।
अगर केन्द्र सरकार के पास सबूत है तो वह इसकी जांच कराए। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत की साजिश का हिस्सा है।
आखिर कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब क्या है? इसके तहत रोज-रोज कुछ बहाने बनाते हैं,। गलत इल्जाम लगाते हैं, अगर कोई भी ऐसी बात तो बिना भेदभाव के जांच क्यों नहीं करवाते।
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा. देश का प्रधानमंत्री शहंशाह नहीं है। देश में अभी भी गरीबी है, सूखा है, किसान परेशान हैं, ऐसे में जष्न मनाना मेरी समझ से परे है।