लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 31 मई को इलाहाबाद रहेंगे। वह करीब 11 बजे बाबतपुर वाराणसी पहुंचेंगे, जहां से थोड़ी देर रूकने के बाद इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
जोगिया गांव में आयोजिति समरसता भोज के कार्यक्रम में भाग लेंगे, बाबुसराय, गोपीगंज होते हुए वे सरदार पटेल किसान महासम्मेलन को 02 बजे सम्बोधित करेंगे। वह रात्रि विश्राम इलाहाबाद में करने के बाद एक जून को बाबतपुर (वाराणसी) से वापस दिल्ली जायेंगे।