लखनऊ। राज्यसभा के लिए 11 एवं विधान परिषद की 13 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में अब तक हुए नामांकन में विधान परिषद के लिए मतदान होने की सम्भावना है। लेकिन राज्यसभा के लिए यदि नामांकन के आखिरी दिन किसी ने पर्चा न भरा तो निर्विरोध सभी प्रत्याषी विजयी हो जायेंगे।
यूपी विधानसभा के 403 विधायकों में सपा के 227,सदस्य हैं। सपा ने राज्यसभा के लिए सात प्रत्याशी उतारा है। इसी तरह विधान परिषद के लिए सपा ने आठ प्रत्याषी घोषित किये हैं।
इसी तरह 80 सदस्यों वाली बसपा ने राज्यसभा के लिए दो एवं विधान परिषद के लिए तीन प्रत्याषी घोषित किये है। 41 सदस्यों वाली भाजपा ने राज्यसभा के लिए एक विधान परिषद के लिए दो तथा 29 विधायकों वाली कांग्रेस ने दोनों जगह के लिए एक एक प्रत्याषी उतारे है।
जबकि राज्यसभा की एक सीट के लिए 31 और विधान परिषद की एक सीट के लिए 35 विधायको का वोट चाहिए। मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है ऐसे में और कई नामचीन नेताओं के नामांकन करने की चर्चा है।
इस तरह सभी दलों ने अपने विघायकों की संख्या से अधिक प्रत्याषी उतारे है। ऐसे में छोटे दलों की विधायकों की पहुंच बढ गयी है। आठ सदस्यीय रालोद ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।