पेरिस। संगीत बैंड ‘कोल्डप्ले’ के मुख्य गायक क्रिस मार्टिन और उनकी नई प्रेमिका ऐनाबेले वालिस को इस सप्ताहांत पेरिस में नाचते और चुंबन करते देखा गया।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रपट के मुताबिक, “दोनों यहां चहलकदमी करते हुए मुस्कुरा रहे थे। ऐनाबेले की मार्टिन की गर्दन पर हाथ रखते हुए और उन्हें चुंबन करती हुई तस्वीरें देखी जा सकती हैं।”
इस दौरान एक ऐसा पल भी आया, जब दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़े और नाचते हुए भी देखा गया। क्रिस (38) ने भूरे रंग की टीशर्ट और चमड़े की जैकेट पहनी हुई थी। इसके साथ ही काले और लाल जूतों में वह काफी अच्छे लग रहे थे।
ऐनाबेले ने लंबी बाजुओं वाली काले रंग की टीशर्ट पहनी थी और उसी रंग के जूते पहने थे। मार्टिन ने अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस के साथ अपने संबंध खत्म करने के तुरंत बाद अगस्त के मध्य में ऐनाबेले को डेट करना शुरू किया था।