लखनऊ। राज्यसभा एवं विधान परिषद में रिक्त हो रही सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के पांच सदस्यों ने आज नामांकन कर दिया है। इन सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए बसपा को कुछ वोटों का जुगाड करना होगा।
विधान भवन के टण्डन हाल में आज राज्यसभा के लिए पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र तथा अशोक सिद्धार्थ ने नामांकन किया। वहीं विधान परिषद के लिए दिनेश चन्द्रा, अतर सिंह एवं सुरेष कष्य ने भी अपना पर्चा भरा।
विधानसभा में बसपा विधायकों की संख्या 88 हैं। ऐसे में बसपा को विधान परिषद के तीनों प्रत्याषियों को जिताने के लिए कुछ वोटों का जुगाड करना होगा। वहीं राज्यसभा के लिए दूसरे दलों के प्रत्याशियों की मदद कर सकेगी।