लखनऊ। बीते एक दशक से कांग्रेस के गांधी परिवार के गढ रायबरेली में स्वास्थ्य सेवा के लिए बडा संस्थान माना जाने वाले एम्स बनाने की कवायद चल रही थी। लेकिन अब भाजपा सरकार रायबरेली में नहीं गोरखपुर में एम्स बनाने जा रही है। यह बात गत दिनों केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नडृडा ने स्वयं वाराणसी के दौरे में कही।
केन्द्र सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धिया गिनाने वाराणसी.पहुंचे जेपी नड्डा ने बताया कि केंद्र सरकार गर्भवती महिला को लगने वाले सारे टीकेे मुफ्त करेगी। गोरखपुर में एम्स जरूर बनेगा। पूर्वांचल के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी। इससे लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा, स्वास्थ्य की दृष्टि से केंद्र सरकार बच्चों के टीकाकरण पर ज्यादा ध्यान दे रही है। दिल्ली एम्स की क्षमता दोगुना कर दी गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा, काशी में डायलिसिस सेंटर खोलने की योजना है। इसे मरीजों के लिए मुफ्त करने का भी प्लान बनाया जा रहा है। यही नहीं, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 30 हजार के इन्श्योरेंस कवर दिया जाएगा।