लखनऊ। जाति आधारित राजनीति करने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती जाट आरक्षण के समर्थन में उतर आयी है। हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा हरियाणा सरकार द्वारा पूर्व में दिये गए आरक्षण को रदद करने होने पर उन्होंने जाटों से न्यायालय में मजबूत पैरवी करने की अपील की है।
मायावती ने कहा कि हरियाणा सरकार ने धोखाबाज़ी कर जाट सहित छह जातियों को आरक्षण का लाभ देने की कोशिश की थी। लेकिन अदालत में कायदे से पैरवी न करने के कारण हाई कोर्ट ने इस आरक्षण पर रोक लगा दी है।
उन्होंने कहा कि जाट समुदाय को अन्य पिछड़े वर्ग में शामिल करके सीधे तौर पर उन्होंने आरक्षा की सुविधा देने के मामले में काग्रेस एवं भाजपा की सरकारें ईमानदार नहीं रही हैं।
इसी कारण जाटों को बार-बार आन्दोलन करना पडता है। उन्होंने आंषका जतायी कि न्यायालय में इस मामले की सही तौर पर क़ानूनी पैरवी शायद ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सरकार करे।
बसपा नेत्री ने कहा कि जाट समुदाय को आरक्षण के लिए काफी सतर्क रहने की ज़रूरत है, वर्ना भाजपा की कथनी व करनी में हमेशा आसमान-ज़मीन का अन्तर रहता है।