पांच करोड़ वन विभाग, एक करोड अन्य विभाग
लखनऊ। प्रदेश सरकार गी्नीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए इस बार जुलाई में छह करोड पौधे लगायेगा। इसमें पांच करोड पौधे वन विभाग तथा एक करोड अन्य कई विभाग मिलकर लगायेंगे।
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस वर्ष जुलाई में वन विभाग द्वारा 05 करोड़ एवं अन्य विभागों द्वारा एक करोड़ पौधों को लगाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए उन्होंने सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है।
इस वृक्षारोपण में वन विभाग द्वारा 76923 हेक्टेयर क्षेत्र में 05 करोड़ पौधें लगाये जायेंगे। इसके साथ ही आवास विभाग द्वारा 769 हेक्टेयर क्षेत्र में तथा औद्योगिक विभाग द्वारा 769 हेक्टेयर क्षेत्र में पांच पांच लाख पौधें लगाये जायेंगे।
इसी तरह उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दो लाख 50 हजार, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 65 लाख, तथा नगर विकास विभाग, रेशम विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग द्वारा ढाई ढाई लाख, सिंचाई विभाग द्वारा दस लाख, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा तीन लाख, तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दो लाख पौधें रोपित किये जायेंगे।