लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहला ‘‘ई-पुलिस स्टेशन’’ खुलेगा। यह ई थाना राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, महानगर में खुलेगा। यह ई पुलिस थाना पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण के अधीन कार्य करेगा जिसका दायरा सम्पूर्ण यूपी होगा।
प्रमख सचिव गृह देबाशीष पण्डा ने बताया कि यह ई-पुलिस स्टेशन उत्तर प्रदेश के मोबाइल एवं वेब अप्लीकेशन या किसी अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से अपराध हेतु इलेक्ट्रानिकली प्राप्त सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज होगी।
शिकायतकर्ता को डिजिटल हस्ताक्षरित एफआईआर का इलेक्ट्रोनिकल संचरण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह अपनी अधिकारिता में ऐसे अन्य कार्य करेगा जो विधि के अधीन पुलिस स्टेशन से अपेक्षित हों।