लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद की युवा विंग बजरंग दल का अयोध्या में प्रशिक्षण शिविर मुद्दा बनता जा रहा हैं। भाजपा छोड सभी दलों ने इसकी घोर निंदा की है। वहीं विपक्षी दल चुनावी मौसम में दंगा भडकाने का आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं।
अयोध्या का यह प्रषिक्षण जैेसे ही चर्चा में आया तुरंत सरकार ने आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें जेल की सलाखोें के पीछे डाल दिया। लेकिन विरोधी दल इस मामले को लेकर भाजपा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड रहे है।
कांग्रेस एवं सपा के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने तो सपा सरकार पर इस मामले मे खाना पूरी करने का आरोप लगाया है। सरकार को अपने खुफिया तन्त्र एवं पुलिस व प्रशासन को भी चुस्त व दुरूस्त करना चाहिये, ताकि इस किस्म के गलत कार्यों की आगे पुर्नावृत्ति न हो सके। उन्होंने राज्यपाल पर भी हमला बोला है।