लखनऊ। राम मंदिर निर्माण को लेकर आम जनता सषंकित हो पर भाजपा को पूरा यकीन अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर नहीं राम मंदिर का निर्माण होगा। इसीलिए भाजपा हर चुनाव से पूर्व राम मंदिर निर्माण का कार्ड खेलने का प्रयास करती है।
केन्द्रीय मंत्री रविषंकर प्रसाद ने पूरे विष्वास से कहा कि अयोध्या में जहां रामलला विराजमान वहीं राम मंदिर का निर्माण होगा। क्योंकि मुझे पूरा यकीन है कि हाई कोर्ट की तरह सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला हिंदुओं के पक्ष में आयेगा।
मेदी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में जहां रामलला विराजमान हैं वहां भव्य मंदिर जरूर बनेगा। रामजन्मभूमि मंदिर आंदोलन से जुड़े होने का सौभाग्य हमें मिला है।
मुझे पक्का यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट से रामलला के पक्ष में ही फैसला आएगा। हाई कोर्ट ने रामलला के पक्ष में निर्णय दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य था कि मुझे रामलला और हिंदुओं का पक्ष रखने का मौका मिला।
राम मंदिर निर्माण के दो रास्ते हैं आपसी बात चीत अथवा कोर्ट के निर्णय। केन्द्र सरकार इन दोनों ही मामलों में गंभीरता से प्रयास कर रही है। देश की अपेक्षा है कि इसके बारे में कानूनी पक्ष पर जल्दी फैसला हो जाए.।