लखनऊ या सतंकबीरनगर में लगाने की तैयारी
लखनऊ । चंबल की दस्यु सुंदरी से संसद सदस्य चुनी गई फूलनदेवी की 51 फिट ऊंची प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। इस प्रतिमा को राजधानी लखनऊ या संतकबीरनगर में लगाने की तैयारी है।
इस प्रतिमा का निर्माण राष्ट्रीय निषाद संघ व निषाद विकास संध करा रहा हैं। इसके साथ ही यूपी में गत 19 अप्रैल से निषाद जागरण रथ यात्रा चल रही है।
यह यात्रा प्रदेश के करीब 350 विधान सभा क्षेत्रों में जाकर निषाद समाज को जागरूक व संगठित करने का प्रयास करेगी। प्रदेश के सभी मण्डल मुख्यालयों व निषाद, लोधी, कश्यप, बिन्द, रायकवार बहुल जिलों में निषाद जागरण सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
रथ यात्रा का पहला चरण 25 जुलाई को सम्पन्न होगा। प्रतिमा की स्थापना के साथ फूलन देवी को वीरंगना घोषित कर दिया जाएगा। पूर्व में पांच लाख के ईनामी रहे मुठभेड़ में मारे गए दस्यु सरकार ददुआ की प्रतिमा की स्थापना पिछले दिनों की गई थी।