पत्नियों ने बंद किया शराबी पति को खाना देना
लखनऊ। बिहार में शराब बंदी के बाद अब पूरे देश में इसके विरोध में अभियान तेज हो रहा हैं । हरियाणा के पूर्व मंत्री स्वामी अग्निवेश ने भी शराब बंदी का संमर्थन करते हुए यूपी में ताल ठोक दी हैं।
इसी कडी में गोण्डा जैसे पिछडे क्षेत्र की महिलाओं ने अपने शराबी पतियों का खाना पानी देना बंद कर दिया हैं। शराब को विरोध में सरयू नदी के किनारे मांझा क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया हैं।
इस गांव में शराब पीने वालों की रोटी पर पाबंदी लगा दी गई है। यह काम किया है यहां की महिलाओं ने ही किया है। इसी गांव में कई लोगों की कच्ची शराब पीने से मौत हो चुकी है।
महिलाओं के इस आन्दोलन में गांव के कुछ युवा भी आ गए हैं। इस गांव की महिलाओं ने संगठित होकर अब गांव में शराब न बिकने देने का निर्णय लिया हैं। यदि कोई आगदमी शराब पीकर घर आता है तो उसे खाना नहीं मिलता।
बीते 24 घंटे में शराब पीने वाले आठ लोगों को उनके घरों में खाना-पानी नहीं दिया गया है। इस अभियान में शराब पीकर मरने वालों की विधवाएं भी शामिल हैं। यहां की महिलाओं ने शराब के ठेके भी बंद करा दिए।