नई दिल्ली। मंगलवार को सीबीआई ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में उनकी कथित संलिप्तता के मामले में फिर से पूछताछ शुरू कर दी।
सीबीआई ने यह कदम ‘स्टिंग’ वीडियो में कथित तौर पर रावत के राज्य विधानसभा में विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए रिश्वत देते नजर आने पर उठाया है।
स्टिंग वीडियो में रावत उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के लिए बागी कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त करते दिखाई दे रहे हैं।
यह स्टिंग वीडियो नोएडा के एक निजी टेलीविजन चैनल ‘समाचार प्लस’ ने फिल्माया था। कांग्रेस के नौ बागी विधायकों ने ही 26 मार्च को रावत सरकार के खिलाफ यह वीडियो जारी किया था।
जाँच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि रावत सुबह करीब 11.15 बजे यहां सीबीआई कार्यालय पहुंचे और थोड़ी देर बाद उनसे पूछताछ शुरू हो गई।