लखनऊ। कहतेे है कि सरकार के डंडे में बडी ताकत होती है। लेकिन प्रदेश सरकार के वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव अपने ही विभाग के वन माफियाओं से हार गए है। वनों का नुकसान देख वन माफियाओं पर एनएसए लगाने की मांग की है।
प्रदेश सरकार बीते कई सालों से हर साल जुलाई माह से पांच करोड पौधे लगाने का दावा करती है। लेकिन यह पेड कहा लग रहे है इसका पुख्ता जानकारी भी वन विभाग को नहीं है।
इस साल भी पांच करोड से अधिक पेड लगाकर सरकार ग्र्रनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराना चाहती है। इसके लिए पेडों को लगाने के लिए गडढों की खुदाई हो रही है। इसके बावजूद प्रदेश के वन मंत्री दुर्गा प्रसाद मौर्य वन माफियाओं के बढते प्रभाव को देख खासे चिंतित है।
उन्होंने गत दिनों एक कार्यक्रम में अपनी पीडा का इजहार किया। कहा कि वन माफियाओं पर नकल कसना आवष्यक है। ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए कानून के तहत कार्यवाही करने की मांग की है।
इसके साथ ही पौधें एवं विभाग की जमीन की रक्षा के लिए वह वन विभाग में अलग से सुरक्षा बल तैनात करने की मांग उठायी। यदि वन माफियाओं के खिलाफ संख्त कार्यवाही करने में देरी हुई तो वन विभाग का बडा नुकसान होगा।