लखनऊ। बिहार की तीसरी बार सत्ता सभालने के बाद सीएम नितीश कुमार ने प्रदेश में शराब बंदी कर ऐतिहासिक कार्य किया हैं। अ बवह गुटखा एवं पान मसाला पर भी लगे प्रतिबंध को एक साल के लिए और बढा दिया।
इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए वह दूसरे राज्यों के सीएम पर दबाव बना रहे है। नितीश कुमार ने गत दिनों एक नारा दिया है आरएसएस मुक्त भारत नशा मुक्त समाज।
इसका उन्हें बेहतर फीडबैक भी मिल रहा है। दारू बदीं को लेकर उनका लखनऊ में किसान मंच के बैनर तले महिलाओं ने किया। बिहार में दारू बंद कराने के बाद तॅबाकू उत्पादों पर लगे प्रतिबंध को एक साल के लिए और बढा दिया।
नितीश इन्हीं दोनों मुद्दों को लेकर पूरे देश में एक अभियान चला रहे है। जिसका लाभ आगामी लोकसभा के चनाव में मिल सकता हैं ?।