नई दिल्ली। एचआरडी मंत्री स्मृति इरानी को गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सुरक्षा कवर दे दिया है। ये फ़ैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय का है। स्मृति की सुरक्षा के लिए लगभग 45 पुलिस कर्मी दिन भर तैनात रहेंगे।
माना जा रहा है की हाल के दिनों में उनके ख़िलाफ़ काफ़ी प्रदर्शन हुए है और सरकार के कई फ़ैसलों को लेकर मंत्री के ख़िलाफ़ छात्रों और लोगों में ग़ुस्सा है इसलिए ये फ़ैसला लिया गया है।
मीडिया से बातचीत में एक वरिष्ठ अधिकार ने बताया कि शास्त्री भवन के बाहर कई प्रदर्शन हुए हैं जिनमें मंत्री को सीधा निशाना बनाया गया है। इस तरह के इन्पुट्स कमेटी को मिले थे जिनके अधार पर उन्हें जेड सुरक्षा कवर दिया गया है।
साथ ही ट्विटर पर भी स्मृति को कई बार ट्रोल किया गया है और कई बार बेहद आपात्ति जनक संदेश लिखे गए है। वैसे इस सरकार ने सबसे ज़्यादा लोगों को वीआईपी सिक्योरिटी कवर दिया है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ क़रीब 400 से ज़्यादा लोग सरकार की ख़ास श्रेणी में आते हैं। इनमें क़रीब 40 के पास जेड प्लस और 46 के पास जेड सिक्योरिटी कवर है।