लखनऊ। कुदरत के कहर की मार को झेल रही बुंदेलखंड की तपती धरती झांसी से बुधवार को पुलिस ने जिस्मफरोशी से धंधे का खुलासा किया।यह मामला झांसी की आईटीआई कॉलोनी का है जहाँ से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट को पकड़ा है।
इस धंधे की संचालिका ने मकान को फांदकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे और उसके साथ एक कॉल गर्ल, एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया है।
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बहुचर्चित पीली कोठी में सेक्स रैकेट का यह कारोबार लम्बे समय से चल रहा था। पुलिस ने कल जब यहाँ छापा मारा तो संचालिका सही कालगर्ल और ग्राहंक तीनों को वहां से निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस के मुताबिक तीन लोगों के अलावा वहां और भी लोग थे जो घर के पीछे के दरवाजे से भाग गये है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है और रैकेट के अन्य सदस्यों को पकडऩे के लिये कोशिश की जा रही है।