इक्वाडोर। इक्वाडोर में एक बार फिर जबरदस्त भूकम्प आया। इस बार महज एक ही दिन में दो बार भूकम्प के झटके कहर बनके बरसे है। जिस घटना में 1 की मौत और लगभग 85 लोगों के घायल होने की खबर है।
ख़बरों के मुताबिक उत्तर पूर्व तट के निकट बुधवार दोपहर में 6.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किये गए थे। आपदा में करीब 8 लोग घायल हुए थे। जिसमे से एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
वही दूसरा भूकम्प कुछ ही समय बाद उसी क्षेत्र में दोपहर करीब 3 बजे आया जिसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। इस भूकम्प में किसी के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है की पिछले माह ही यहाँ 7.8 तीव्रता का भूकम्प आया था। जिसमे करीब 660 लोगों की मौत मृत्यु हो गई थी।