लखनऊ। सूबे में अगली सरकार बनाने के लिए संधर्ष कर रही बहुजन समाज पार्टी से दलितों का मोहभंग हो रहा है। क्योंकि आजमगढ की साम्प्रदायिक घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती चुप्पी साधे हुए है। यह आरोप भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने लगाए।
शाहनवाज हुसैन मंगलवार को लखनऊ में थे। उन्होंने मुख्यालय पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि आजमगढ की घटना गंभीर है। लेकिन इस पर प्रदेश सरकार पर्दा डालने की कोषिश कर रही है।
सरकार की असफलता का ही नतीजा है आजमगढ की घटना है। उन्होंने कहा कि इस घटना दलितों के साथ अन्याय हुआ। लेकिन दलित वोट बेंक का ठेकेदार कहने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती चुप्पी साधे हुई है।
इससे बसपा का नुकसान होना तय है। क्योंकि इस घटना का संदेश बहुत दूर तक जा रहा है। बीते कई माह से दलित वेाट बैंक सेंध लगाने की कोशिश विभिन्न दलों द्वारा जारी है। ऐसे में बसपा का जनाधार कमजोर हो सकता है। इससे बसपा की मुसीबते बढेगी।