नई दिल्ली। लगभग 6 वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद अमर सिंह एक बार फिर से समाजवादी पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं। पार्टी की ओर से राज्यसभा में भेजे गए नेताओं की सूची में अमर सिंह नाम भी शामिल किया गया है। यह फैसला मंगलवार को पार्टी संसदीय दल की बैठक में में लिया गया।
समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और अमर सिंह के पुराने विरोधी आजम खान ने एक बार फिर उनका विरोध किया है। इतना ही नहीं अमर सिंह के विरोध में मुलायम सिंह के भाई राम गोपाल यादव भी हैं। अमर सिंह का समाजवादी पार्टी से जुड़ने का औपचारिक ऐलान बाद में किया जाएगा।
आजम खान ने कहा, मैं समझता हूं कि ये एक दुखद प्रकरण है। नेता जी पार्टी के मालिक हैं, इसलिए मालिक के फैसले को चुनौती देना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अमर सिंह को समाजवादी पार्टी का राज्यसभा का टिकट दे दिया। यूपी से राज्यसभा की 11 सीटें खाली हुई हैं, जिनमें से छह सीट आसानी से जीतने भर के लिए सपा के पास वोट हैं।