लखनऊ। प्रदेश सरकार ने आज से जॉब कार्निवाल कीशुरूआत की है। 30 मई तक चलने वाले इस मेले में 50 कंपनियां 7 हजार से ज्यादा पदों पर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करायेंगी। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल पर आन लाइन पंजीकरण कराना होगा।
इस जॉब कार्निवाल पहली बार इतने बडे पैमाने पर भर्ती की जा रही है। इसमें सर्विस सैक्टर की 5837, मैन्यूफैक्चिरिंग सेक्टर की 999, ऑटोमोबाइल सैक्टर की 300, फार्मा की 18, आईटी की 84 और टेक्सटाइल की 680 पदों पर भर्ती होगी।
यह रोजगार 8वीं से 12वीं पास , डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, स्नातकों को दिया जायेगा। डिग्री होल्डर समेत अन्य पेशों से संबंधित हैं।
30 मई तक चलने वाला यह रोजगार मेला लखनऊ में गोयल इंस्टीट्यूट, रामेश्वरम इंन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट सीतापुर रोड, क्षेत्रीय कार्यालय इग्नू रायबरेली रोड और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगेगा।