लखनऊ। आगरा से इटावा लायन सफारी तक बनने वाले साइकिल हाई वे विपक्ष ने उंगली उठायी है। विपक्ष का तर्क है कि अपने लोगों को करोडों कमवाने के लिए सरकार यह हाईवे बनाने जा रही है। जबकि इसकेी कोई उपयोगिता नहीं है।
मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने गत दिनों अगरा से इटावा लायन सफारी तक 197 किलोमीटर लंबा साइकिल टेक बनाने का निर्णय लिया है। यह टैक पूर्णतयः आधुनिक होगा जिसमें जगह जगह आराम गाह एवं पानी आदि का प्रबंध किया जायेगा।
वहीं भाजपा के एक नेता ने बताया कि लखनऊ में जो साइकिल टैक बने है। उनमें साइकिलें नहीं चलती। बल्कि यहां पर फुटपैरी वाले दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। इस अैक पर कहीं तो दुकानें लगती है तो कहीं वाहन खडे होते है।
कई स्थानों पर माफियां टैंपों स्टैण्ड चला रहे है। ऐसे में यह हाईवे बनाया जा रहा है। इसपर कितनी साइकिलें दौडेंगी। उन्होंने कहा कि जनता नही चाहती कि साइकिल टैक बने। लेकिन सरकार अपने चहेतों को करोडो बचाने के लिए सबसे लंबे साइकिल टैंक बबनवा रही है।