नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन एंटोनोवएन-225 मिरिया गुरूवार रात हैदराबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया। यह प्लेन रविवार को प्लेन ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में लैंड करेगा।
इस प्लेन में 117 टन वजनी इलेक्ट्रिक जनरेटर है। कार्गो एक बार में करीब 640 टन सामान ले जा सकता है। साथ ही ये प्लेन बिना रिफ्यूलिंग के 18 घंटे तक बिना रुके उड़ान भर सकता है।
इस प्लेन में छह इंजन भी लगे हैं। प्लेन को ऑस्ट्रेलिया की माइनिंग कंपनी को डिलीवर किया जाना है। कीव से पर्थ की जर्नी में भारी वजन के कारण प्लेन तुर्कमेनिस्तान, भारत और मलेशिया में रुककर ईधन भरेगा और इस जर्नी के दौरान प्लेन भारत के हैदराबाद में भी रुकेगा।
लंबे समय तक इस कार्गो का इस्तेमाल सोवियत आर्मी द्वारा किया गया था। साथ ही स्पेसशिप ले जाने के लिए इस कार्गो का इस्तेमाल नासा भी कर चुका है।
बता दें कि यह दुनिया का अकेला ऐसा प्लेन है, जिसका विंग एरिया बोइंग 747 प्लेन के विंग एरिया से तकरीबन दोगुना है। यह प्लेन दो एयरक्राफ्ट या 10 ब्रिटिश टैंक लेकर लेकर उड़ सकता है।