लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के यूपी प्रभारी एवं सांसद मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में बसपा ने हमारा साथ दिया है। लेकिन यूपी में हम बिना किसी गठबंधन के चुनाव मैदान में उतरेंगे।
मुख्यमंत्री कंडीडेट के बारे में उन्होंने कहा कि यह कार्य पार्टी हाईकमान का है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि यहां पर कांग्रेस बीते 26 साल से सत्ता से बाहर है।
इस गैप को भरा जायेगा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी के चयन पर उन्होंने कहा कि हम सब मिल कर पैनल तैयार करेंगे जिस पर अंतिम निर्णय हाईकमान ही लेगा।
बुंदेलखण्ड के सूखे पर पार्टी नजर बनाये हुए है। यहां पर पानी उपलब्ध कराने के लिए पार्टी मुख्यमंत्री पर दबाव बनायेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों पर विशेष जोर दिया जायेगा इसके लिए ब्लाक अध्यक्षों से रिपोट्र तैयार करने के लिए कहा गया है।
यह अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को देंगे। चुनावी मुद्दो पर उन्होंने कहा कि पार्टी की नजरें सभी मामलों पर है लेकिन किसान एवं विकास का मुद्दा शामिल होगा। मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित करना पार्टी हाई कमान का काम है।