नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जान से मारे जाने की धमकी मिली है यह एक खत के जरिये दी गई। इसके सम्बन्ध में पार्टी की पुदुच्चेरी इकाई द्वारा सूचना दिए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने जा रहे हैं।
मामला यह है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल मंगलवार को पुदुच्चेरी में एक जन-रैली को संबोधित करने जा रहे हैं, जहां अगले सप्ताह 16 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
कांग्रेस का कहना है कि धमकी वाला खत तमिल भाषा में लिखा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और अहमद पटेल सोमवार को गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे, और राहुल गाँधी के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग करेंगे।
गांधी परिवार के अतिरिक्त इस व्यवस्था के तहत सिर्फ प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों तथा उनके परिवारों को एसपीजी सुरक्षा प्रदान की जाती है। पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवारों को एसपीजी सुरक्षा में दायरे में लाने के लिए यह कानून तब बदला गया था, जब राहुल के पिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मई, 1991 में चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदूर में हत्या कर दी गई थी।
कांग्रेस नेता का कहना है कि केंद्र सरकार इन धमकी-भरे खतों के मामले की जांच करवाए। कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों को देश में उपलब्ध सर्वोच्च स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप सुरक्षा मिली हुई है।