भाजपा में सीएम के लिए बढी गुटबाजी
लखनऊ। भाजपा हाईकमान भले ही चुनाव के पहले सीएम प्रत्याशी नहीं घोषित करना चाहती लेकिन कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं को यूपी का अगला मुख्यमंत्री घोषित करने में जुटे है।
इतना हीं नहीं गोरखपुर में कल प्रदेष अध्यक्ष केशव मौर्य की मौजूदगी में स्थानीय सांसद योगी आदित्य नाथ को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर अभियान छेड दिया है।
दिल्ली में पूर्व आईपीएस किरण बेदी को सीएम प्रत्याशी भाजपा ने घोषित किया था। लेकिन इस चुनाव में भाजपा की जमकर फजीहत हुई। इसे लेकर अब भाजपा ने चुनाव से पहले किसी राज्य में सीएम प्रत्याशी न घोषित करने का निर्णय लिया है
इसके बावजूद समर्थक अपने अपने नेताओं को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे है। इसे लेकर पोस्टर वार भी आरंभ हो गया है। गोरखपुर में कल केषव प्रसाद मौर्य आये हुए थे। इस दौरान पूरे षहर को पोस्टरों से पाट दिया गया था
इन पोस्टरों में योगी को षेर पर बैठे दिखाया गया है। विपक्षी नेताओं को गधे पर बैठे दिखाया गया है। इसी पोस्टर में अबकी आर योगी सरकार के नारे भी लिखे गए थे।
इसके अलावा मौर्य के स्वागत कार्यक्रम में योगी को सीएम प्रत्याशी बनाने की माग उठने के साथ जोरदार नारे भी लगाए गए। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्म्ृति इरानी, महेष षर्मा, सुल्तानपुर सांसद वरूण गांधी को सीएम बनाने की मांग उठ चुकी है।