नई दिल्ली। कान फिल्म महोत्सव के दौरान पिछले वर्ष अपने लुक को लेकर कटु आलोचनाएं झेल चुकी अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह फैशन क्रिटिक्स की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं और अगले सप्ताह फिर से महोत्सव में शामिल होने के लिए तैयार हूं।
‘नीरजा’ स्टार, 30 वर्षीय सोनम कपूर ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने कपड़े तय नहीं किए हैं, लेकिन वह परिधानों में पारंपरिक पुट जरूर रखेंगी।
मैं अपने लुक को लेकर होने वाली आलोचनाओं और नकारात्मकता पर ध्यान नहीं देती। मैं छठी बार कान जाने को लेकर बहुत खुश हूं और उसके लिए उत्साहित भी हूं।
महोत्सव में सोनम के एली सैब के पंख वाले गाउन की सोशल मीडिया में बड़ी आलोचना हुई थी। हालांकि उनके बाकी कपड़ों की खूब तारीफ हुई थी। सोनम ने कहा, ‘मैं हमेशा सकारात्मकता पर ध्यान देती हूं