नई दिल्ली। शाहरुख खान का नाम एक बार फिर विवादों में आ गया है। इस बार शाहरुख अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फैन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
दरअसल ‘फैन’ को लेकर दिल्ली के एक मिठाई कारोबारी ने शाहरुख को लीगल नोटिस भेजा दिया है। यह नोटिस किंग खान के साथ फैन के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा, यशराज फिल्म्स और निर्देशक मनीष शर्मा को भी भेजा गया है।
इस मिठाई कारोबारी ने यह नोटिस फिल्म में अपनी दुकान का नाम इस्तेमाल किए जाने के लिए भेजा है। मिठाई कारोबारी का कहना है कि उनकी इजाजत के बिना फिल्म में उनकी दुकान का नाम घंटेवाला स्वीट शॉप का इस्तेमाल किया गया है।
भेजे गए इस कानूनी नोटिस में लिखा है, यह दुकान 225 साल पुरानी है और इस ब्रैंड का नाम बिना इजाजत के इस्तेमाल करना गैर कानूनी है। खबरों की मानें तो उन्होंने मांग की है कि फिल्म में जिस सीन में उनकी दुकान का नाम लिया गया है उसे डायलॉग को हटा दिया जाए।
फिल्म में जब शाहरुख अपने सुपरस्टार से मिलने जाते हैं तब वह उसके लिए घंटेवाला मिठाई शॉप से ही मिठाई ले जाते हुए दिखाए गए हैं। जो सुपरस्टार को देखने के बाद भीड़ में धक्का लगने की वजह से गिर जाती है। दुकान के मालिक सुशांत जैन के अनुसार उनकी परमिशन के बिना उनकी दुकान के नाम का इस्तेमाल करना इलीगल है।