नई दिल्ली| महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों में ‘होली खेले रघुबीरा’, ‘एकला चलो रे’ और ‘पिडली’ जैसे गाने गाए हैं। वह गायकी के प्रति अपने झुकाव का श्रेय दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन को देते हैं।
अमिताभ (73) ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “मेरा प्रतिनिधित्व करने वाला व मुझे खुलने का अवसर देने वाला संगीत स्वेच्छा से जन्मा है। इसके लिए कोई प्रशिक्षण नहीं लिया।”उन्होंने लिखा, “मैं यह मानना शुरू कर सकता हूं कि संगीत के प्रति मेरे पिता की रुचि मेरी रचना का एक अहम हिस्सा है। मेरे पिता का संगीत प्रेम मेरी रगों में भी है।”
अमिताभ ने अपने नए टेलीविजन शो ‘आज की रात है जिंदगी’ के शीर्षक गीत को गाया और इसमें संगीत भी दिया है। बॉलीवुड के शहंशाह का कहना है कि उनके पिता ही नहीं बल्कि उनकी मां तेजी बच्चन भी संगीत की मुरीद थीं। अमिताभ ने लिखा, “मेरी मां और मैं उस समय के उन गीतों को गाया करते थे। मैं उनमें से कुछ की धुन अब भी याद कर सकता हूं।”