मुंबई। सनी लियोनी की आने वाली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड ‘ के गाना रिलीज़ हुआ है ‘ले चला…’ इस गाने ने धूम मचा दी है। इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इस गाने में बोल्ड की भरमार है। लेकिन गाने के बोल शानदार है और यह एक मेलडी सॉन्ग है जो पसंद किया जा रहा है। इस गाने में भी सनी बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। यह गीत सनी के साथ तनुज पर फिल्माया गया है।
इस गाने को देखकर माना जा रहा है कि फिर एक बार अपनी हॉटनेस की बदौलत सनी लियोन अपने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो सकती हैं। फिल्म में सनी लियोन के साथ तनुज की भूमिका है।
गाना देखें…
ले चला को म्यूजिक जीत गांगुली ने दिया है, गाने को भवानी अयर ने लिखा है। सनी ने इस गाने में भी जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं।