नई दिल्ली। पनामा पेपर्स मामले में एक न्य मोड़ आ गया अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का भी नाम आ गया है। वर्ष 2013 में ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड की एक कंपनी मैरीलेबोन एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सारे शेयर अजय देवगन ने खरीद लिए थे।
जब अजय देवगन से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने विदेशों में हिंदी फिल्मों के अधिकार खरीदने के लिए किया था।
अजय सफाई देते हुए बोले कि इस घटना की जानकारी सरकार को भी है। वे बोले कि उनके परिवार की तरफ से पूरी जानकारी टैक्स रिटर्न में मुहैया कराई गई है।
हालांकिउन्होंने अब इस कंपनी से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उन्होंने इसका नॉमिनी दो विदेशी कंपनियों को बनाया है। मोजैक फोंसेका एंड कंपनी लिमिटेड मैरीलेबॉन एंटरटेनमेंट लिमिटेड की पंजीकृत एंजेट थी।
इस कंपनी के असली शेयर होल्डर लंदन के हसन एन सयानी थे, जिन्होंने 31 अक्टूबर 2013 को एक हजार शेयर जारी किए थे। शेयर जारी करते ही अजय देवगन ने इन्हें खरीद लिया था।