नई दिल्ली। विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नगर विकास मंत्री आजम खां को बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने तगड़ा जवाब दिया है।
आजम पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा कि ये पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। इससे पहले आजम ने गोरखपुर में कहा था कि योगी यह साबित करें कि वह मर्द हैं।
मीडिया से बातचीत में योगी ने कहा कि कौन मर्द है, कौन नहीं है, ये आजम नहीं तय करेगा इसका निर्णय बहुत पहले तय हो चुका है। आजम खां को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
इस तरीके का बयान यह साबित करता है कि वे मानसिक रुप से स्वस्थ नहीं है। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ही ऐसा बयान दे सकता है।
साथ ही बीजेपी सांसद साक्षी महराज ने कहा कि आजम खान से इसके अलावा और किसी भाषा की उम्मीद की जा सकती है। मेरे उपर कोई केस नहीं है, कोई आरोप नहीं है। महराज ने यह भी कहा कि आजम 2017 चुनाव में सपा को ले डूबेंगे।
योगी ने कहा कि मै प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सुझाव देता हूं आजम खान को किसी पागलखाने में भर्ती करें और मंत्री पद से बर्खास्त करें।