फरीदाबाद। बाबा रामदेव हरियाणा के फरीदाबाद शहर में योग शिविर का आयोजन करेंगे। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर सकते हैं। इस शिविर का आयोजन 17 से 21 जून तक चलेगा, यह शिविर योग दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
रामदेव ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री भी इस शिविर में शामिल हो सकते हैं। एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि इन शिविरों में एक करोड़ से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।
बाबा रामदेव ने कहा कि इन शिविरों में सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। हम इसके लिए सभी मंत्रियों से कहेंगे कि वे सभी धर्मों के लोगों को शिविरों में आने के लिए आमंत्रित करें।
उनके उत्पादों को लेकर आए एक फतवे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया है, इसलिए हम उन्हें इन शिविर में आमंत्रित करेंगे।