वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर फिर से हमला बोला, रविवार को चीन के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे की तुलना करते हुए ट्रंप ने कहा कि जब वो राष्ट्र्पति बनेंगे तो चीन को अपने तरीके से संभालेंगे।
ट्रंप ने ये भी कह कह दिया कि चीन अमेरिका का रेप कर रहा है जो लंबे समय तक जारी नहीं रह सकता। ये बाते ट्रंप ने इंडियाना में रैली संबोधित करते हुए कही।
चीन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘हम लोग चीन को अमेरिका का रेप करने की अनुमति नहीं दे सकते। वे हमारे साथ क्या कर रहे हैं?’ गौरतलब है कि ट्रंप चीन को अक्सर निशाने पर लेते रहते हैं।
ट्रंप ने कहा कि चीन और अमेरिका का संबंध रेप करने वाले और रेप पीड़िता का है। लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘मैं चीन के संबंध में गुस्से में नहीं हूं लेकिन अमेरिकी नेताओं ने अपना सामर्थ्य खो दिया है और वे नकारे हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि हम लोग हर तरफ से पिछड़ रहे हैं लेकिन हमारे पास कार्ड्स है जिसे भूलना नहीं चाहिए। हम गुल्लक की तरह हो गए हैं जिसे लूटा जा रहा है। हमारे पास कार्ड्स हैं और हमारे पास चीन से ज्यादा ताकत है।
ट्रंप ने अपने सभी चुनावी रैलियों में पहली बार ‘रेप’ शब्द का इस्तेमाल किया है। इससे पहले उन्होंने 2011 में कहा था कि ‘चीन हमारे देश का रेप कर रहा है।’