नई दिल्ली| देश के एकमात्र ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के गुडविल एम्बैसडर होंगे। बिंद्रा ने खुद इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है|
उन्होंने कहा, ‘मुझे भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव का पत्र मिला जिसमें मुझे गुडविल एम्बैसडर बनाए जाने का न्योता दिया गया है। मैं इस बात से बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे इसके लायक समझा गया है।’
देश के स्टार निशानेबाज ने कहा, ‘मैं पूरे सम्मान के साथ आईओए के इस प्रस्ताव को स्वीकार करता हूं। मैंने ओलंपिक खेलों के लिए ही अपना जीवन जिया है और ओलंपिक में भारत के विकास के लिए हमेशा अपनी ओर से बेस्ट करने की कोशिश की है और आगे भी करता रहूंगा।’
बिंद्रा ने कहा, ‘मेरा पूरा ध्यान फिलहाल तो खेलों पर लगा है ताकि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। लेकिन फिर भी मैं ओलंपिक टीम के सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखूंगा और उन्हें किसी भी तरह की मदद का प्रस्ताव दूंगा।’
इस बीच आईओए ने सचिन तेंदुलकर और संगीतकार ए. आर. रहमान से भी गुडविल एम्बैसडर बनने के लिए संपर्क किया है।