लखनऊ| आज भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था के बीच सपा विधायक रामपाल यादव को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया| कोर्ट ने सुनवाई के बाद विधायक रामपाल यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है|
वहीँ सीतापुर जिले में विधायक रामपाल यादव के बहुचर्चित स्पर्श होटल की बिल्डिंग को आज गिरा दिया गया है| इस बाबत आज सुबह ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मोके पर पहुँच गयी थीं| इस टीम का नेतृत्व एडीएम सर्वेश कुमार दीक्षित कर रहे थे|
कार्यवाई के दौरान एडीएम ने बताया कि किसी भी विवादित निर्माण के संबंध में कोई स्टे नहीं है| गलत लैंडयूज और बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भवन निर्माण कराये जाने को लेकर यह कार्यवाही की जा रही है|
हम आप को बता दें कि कल ही लखनऊ में उनकी एक निर्माणाधीन बिल्डिंग को एलडीए ने गिरा दिया था| एलडीए की इस कार्यवाही में बाधा डालने के कारण सपा विधायक को कल लखनऊ पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार भी कर लिया था|