मुंबई: किंगफिशर के लोगो और इसकी लोकप्रिय टैगलाइन समेत एयरलाइन के ट्रेडमार्क की नीलामी होने जा रही है। 30 अप्रैल को किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले बैंक इसकी नीलामी करेंगे।
फ्लाइंग मॉडल्स, फ्लाई दर गूड टाइम्स, फनलाइन, फ्लाई किंगफिशर, ‘फ्लाई द गुड टाइम्स’, फ्लाइंग बर्ड समेत ट्रेडमार्क के लिये आरक्षित मूल्य 366 करोड़ रुपये रखा गया है। एयरलाइंस ने कर्ज देते समय ट्रेडमार्क’ को गिरवी रखा था। बैंकों की तरफ से ऑनलाइन नीलामी एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी कर रही है जो एसबीआई कैप्स की अनुषंगी है।
हालांकि इससे पहले बैंक विजय माल्या का बंद पड़ी विमानन कंपनी का मुख्यालय किंगफिशर हाउस बेचने में विफल रहे थे।
इसके लिये आरक्षित मूल्य 150 करोड़ रुपये रखा गया था। आरक्षित मूल्य अधिक होने के कारण कोई भी बोली लगाने वाला आगे नहीं आया।