लखनऊ| अपनी ही पार्टी (समाजपार्टी पार्टी) के खिलाफ बागी तेवर दिखाना सीतापुर जिले के बिसवाँ सीट के विधायक रामपाल यादव को महंगा पड़ गया है| एक तरफ एलडीए ने राजधानी लखनऊ में उनके द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण पर गुरुवार को बुल्डोजर चला दिया, तो वहीँ सीतापुर में भी उनके अवैध होटल की बाउंड्रीवाल को गिराया गया है|
लखनऊ में एलडीए की इस कार्यवाही को देख विधायक और उनके समर्थक भारी मात्रा में मौके पर पहुँच गये| गुस्साए विधायक ने एलडीए सचिव के साथ मारपीट की और पिस्टल तान दी| जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और विधयक समेत 9 लोगों को हत्या का प्रयास और बवाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|
एलडीए के इंजीनियर आलोक रंजन गुप्ता की तहरीर पर गौतमपल्ली थाने में पुलिस ने विधायक रामपाल यादव सहित राजेंद्र यादव, जीतेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र यादव, शिवेंद्र यादव, गगन यादव, तौकीर अहमद, शिवकुमार और आरती यादव के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 307, 336, 504, 352, 353, 506,7CLA act, ND arms act के तहत मुकदमा दर्ज किया है|
अपनी गिरफ्तारी से गुस्साए विधायक रामपाल यादव ने एलडीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राधिकरण बिना कोर्ट के आदेश के कार्रवाई करने पहुंचा था|
हम आप को बता दें कि ये इमारत लखनऊ के लोहिया पथ के करीब बन रही है| एलडीए ने इसे अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग करार देते हुए ये कार्रवाई की है| मोके पर गये एलडीए अधिकारियों का कहना है कि रामपाल यादव के समर्थकों ने एलडीए सचिव के साथ मारपीट की| जिसके बाद पुलिस ने रामपाल यादव के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें हिरासत में ले लिया|
सीतापुर में भी तोड़ी गई विधायक रामपाल के अवैध होटल की बाउंड्रीवाल-
वहीं दूसरी तरफ सीतापुर में सपा विधायक रामपाल यादव की सरपरस्ती में अवैध रूप से बने स्पर्श होटल को गिराने की कार्यवाई भी शुरू हुई| शहर कोतवाली इलाके में बाईपास पर बने इस होटल को गिराने के लिए कल शाम जिले के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे|
कड़ी सुरक्षा के बीच होटल की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया| इस बीच होटल स्वामी की ओर से हाईकोर्ट का आदेश प्रस्तुत करने पर और होटल में एक शादी समारोह होने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्यवाई को एक दिन के लिए रोक दिया गया| इस होटल में एक अवैध बार भी मिला है|
गौरतलब है कि सत्ता के नशे में चूर बिसवाँ के सपा विधायक रामपाल यादव ने अपनी देख-रेख में स्पर्श होटल का अवैध निर्माण कराया था| बिना मानचित्र स्वीकृत हुए होटल का निर्माण बेख़ौफ़ तरीके से कराया जाता रहा लेकिन प्रशासन इसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका|
लेकिन इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब जिला पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हें सपा से छह साल के लिये निकाल दिया गया| अब अचानक उनके खिलाफ हो रही इस कार्यवाही के पीछे भी इस बात को ही वजह बताया जा रहा है|