नयी दिल्ली: बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर जल्द ही अपना पद छोड़सकते हैं। ऐसा इस नाते होगा क्योंकि शशांक मनोहर की दावेदारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के स्वतंत्र अध्यक्ष पद की दौड़ में बहुत मजबूत मानी जा रही है।
बीसीसीआई छोड़ने की वजह-
अगर ऐसा ही हुआ तो वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे। मौजूदा समय में शशांक मनोहर आईसीसी के मनोनीत अध्यक्ष हैं। आईसीसी ने फैसला किया था कि मई में गुप्त मतदान के जरिए अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। चुने गए अध्यक्ष को किसी बोर्ड (राष्ट्रीय या प्रांतीय) पद से जुड़ने की इजाजत नहीं होगी।
शशांक मनोहर के अपना पद छोड़ने पर शरद पवार को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। एक पूर्व बीसीसीआई सचिव ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, ‘इसे हकीकत में बदलने के लिए अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है। इस बात की क्या गारंटी है कि बीसीसीआई का नया अध्यक्ष शशांक मनोहर को आईसीसी अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाने के लिए तैयार होगा।’