विशाखापट्टनम| विशाखापट्टनम विशेष आर्थिक क्षेत्र की जैव डीजल उत्पादन इकाई में कल शाम लगी आग अब तक काबू में नहीं आई है| आग पर काबू पाने के लिए नौसेना, विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र और पोर्ट ट्रस्ट के लगभग 40 दमकल वाहन पूरी कोशिश कर रहे हैं।
घटनास्थल पर मौजूद विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर एन युवराज ने बताया कि, ‘यहां दुवाडा क्षेत्र स्थित बायोमैक्स फ्यूल्स लिमिटेड कंपनी के परिसर में कल शाम लगभग साढ़े सात बजे आग लगी थी। आग भंडारण क्षेत्र में लगी और दुर्घटनास्थल के आसपास कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था’।
हम आप को बता दें कि बायोमैक्स फ्यूल्स लिमिटेड के वीसेज में बायो-डीजल उत्पादन की क्षमता पांच लाख टन की है। इस बीच, पूर्वी नौसैन्य कमान ने एक बयान में कहा कि भारतीय नौसेना की नौ दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बायोमैक्स कंपनी में तैनात किया गया है।