जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका सरकार ने देश के खेल महासंघों पर बैन लगा दिया है। इससे आहात पूर्व क्रिकेटर जैक कालिस ने एक बड़ी बात बोली है। कालिस ने कहा है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीकी कहलानें शर्म महसूस हो रही है।
पर्याप्त प्रतिनिधित्व न मिलने का हवाला देते हुए सरकार ने देश के बड़े खेल महासंघों क्रिकेट, एथलेटिक्स, रग्बी और नेटबॉल में किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर कम से कम एक साल का बैन लगा दिया है।
इस कारण अब ये महासंघ कम से कम एक साल के लिए किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट की न तो मेजबानी कर पाएंगे और न ही उसके लिए दावेदारी कर पाएंगे।
दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार कालिस ने कहा, “सरकार का यह फैसला निराशाजनक है और अब मुझे दक्षिण अफ्रीकी कहलाने पर गर्व के बजाय शर्मिंदगी महसूस हो रही है। खेल में राजनीति शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है”।