सैन फ्रांसिस्को| पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश प्रोफेशनल मुक्केबाज आमिर खान ने स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह से भारत में ही मुकाबला करने की इच्छा जताई है।
दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट आमिर ने कहा, ‘मैं मैरीकॉम और विजेंदर का फैन हूं। वे आज जो भी हैं अपने करियर में मिले मौकों की वजह से ही हैं। हम सभी के साथ ऐसा ही है और मैं इसलिए ही भारत में प्रशिक्षण केंद्र खोलना चाहता हूं जिससे सभी लोगों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचें। मैं अगले दो से तीन साल में भारत में वर्ल्ड लेवल के मुक्केबाजों को तैयार करना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि हम इसमें जरूर कामयाब होंगे।’
आमिर ने कहा है कि, ‘मैं भारत में विश्वस्तरीय मुक्केबाजों को तैयार करना चाहता हूं। मेरा मानना है कि भारत और पाकिस्तान के लोगों में प्राकृतिक रूप से मुक्केबाजी और कुश्ती जैसी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता होती है। भारत के पास प्रोफेशनल मुक्केबाजी में विजेंदर जैसी अनोखी प्रतिभा है और मैं उनसे भारत में ही मुकाबला करना चाहता हूं।’
अपने अगले मुकाबले की तैयारी में लगे आमिर ने कहा, ‘फ्लाएड मेवेदर और मैनी पैकियाओ के मना कर देने के बाद से मेरे भार वर्ग में कोई प्रतिद्वंदी ही नहीं बचा था इसलिए मुझे अपना भार वर्ग बढ़ाना पड़ा। मैं 7 मई को मैक्सिको के अल्वारेज के खिलाफ मिडलवेट मुकाबले के लिए तैयारी कर रहा हूं।’ 48 मुकाबलों का अनुभव रखने वाले अल्वारेज को मेवेदर के खिलाफ सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है।